भिवाड़ी ज्वेलर्स पर हुई लूट-हत्या केस में मास्टर माइंड तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए मुख्य आरोपी झज्जर के बपड़ोदा निवासी साहिल उर्फ़ पिंटू पुत्र राधेश्याम और राहुल राठी उर्फ़ टिंकू पुत्र राजकुमार राठी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों को अपने होटल में शरण देने वाले भरतपुर के सिकरोरा कुम्हेर भरतपुर के रहने वाले महिपाल उर्फ़ एमपी को भी गिरफ्तार किया है।
राहुल राठी और महिपाल की कैसे दोस्ती हुई
राहुल राठी शराब तरस्की में महिपाल के संपर्क में आया था। राहुल राठी हरियाणा से शराब खरीदकर अवैध रूप से महिपाल को भारतपुर में सप्लाई करता था। ऐसी ही दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और बदमाश भिवाड़ी के किसी बड़े शोरूम को वारदात को अंजाम देने के लिए भिवाड़ी पहुंचे।
लेकिन पुलिस के होने के कारण वारदात को अंजाम नहीं दे सके। बाद में वह भरतपुर चले गए और वही महिपाल के ढाबे रुके जाकर। वही पर उन्होंने योजना बनाई थी और फिर से भिवाड़ी में वारदात को अंजाम देने के लिए निकले।
एसपी मैत्रेयी ने बताया
उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड राहुल राठी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक लूट, डकैती, हत्या के मामले दर्ज है। वह 2011 में अपराध के मामले में आया और धीरे-धीरे बड़े अपराधों में लिप्त हो गया। 2012 में वह एक पोलिकर्मी की हत्या के मामले में जेल गया था, जहां पांच साल बिताए। जेल से छूटने के बाद उसने अपराध की दुनिया में वापसी की और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने गिरोह को फिर से संगठित किया।