Headlines

भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र नांगलिया में आग के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, पुलिस जाँच कर रही है

भिवाड़ी नांगलिया न्यूज़

भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित गांव नांगलिया में आग लगने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। इस आग में जो लोग मृतक थे। वह में दो बाप बेटे और एक इनका रिश्तेदार था। मृतक मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और यहां औद्योगिक क्षेत्र में काम करते था। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर तीनों लोग बेहोश मिले थे। पुलिस ने तीनों को भिवाड़ी के हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन तीनों को मृत घोषित कर दिया।

भिवाड़ी पुलिस ने बताया

उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया तीनों की मौत ठंड के कारण हुई लगती है। इनके पास सिगड़ी मिली थी, जिसका धुएं उठने के कारण उनका दम घुटने लगा और इसी के कारण इनकी मौत हुई हो सकती है। उन तीनों लाशों को अस्पताल में लाने से पहले ही इनकी मौत हो चुकी थी। 

मृतक की पहचान

मृतक युवक अंकित और उसके पिता का नाम धनंजय था। तीसरा युवक इनका रिश्तेदार था, जो उनके साथ सो रहा था। पुलिस के अनुसार मरने वाले धनंजय की उम्र करीब 48 साल और बाकी दोनों जनों की उम्र तीस 35 साल थी।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी के आलमपुर में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड किया, इसका अभी कोई कारण नहीं पता

तीनों लोग यहां किसी फेक्ट्री में मजदूरी का काम करते थे। तीनों ने सोने से पहले शराब पी थी। जिसके नशे के कारण उन्हें पता ही नहीं चला और दम घुटने से इन तीनों की मौत हो गई।

मृतक का पोस्टमॉर्टम

पुलिस ने परिवार जनों की मौजूदगी में तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने का प्रयास भी कर रही है कि आखिर तीनों की मौत की असल वजह क्या रही।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी में दीपावली के बाद देखने को मिला वायु प्रदूषण, अलवर बाइपास पर छाया स्मॉग, AQI स्तर खतरनाक