Headlines

भिवाड़ी में तीन युवक हुए घायल, एक की हो गई मौत, कार में लगी आग, दो युवक का इलाज चल रहा है

भिवाड़ी कार एक्सीडेंट न्यूज़

भिवाड़ी कस्बे नगर परिषद के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमे एक युवक की मौत हो गई, वही दो युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद कार पूरी तरह घायल हो गई।

कैसे हुआ कार में हादसा

पुलिस ने बताया कि एक कार रोड रोलर से टकराने के बाद कार के लपटों में घिर गई। हादसे में कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की मौत हो गई। जिन तीन युवक का हादसा हुआ। वह धारूहेड़ा के निवासी आशीष पुत्र अजीत सिंह, विशाल पुत्र सुरेंद्र सिंह और जय किशन पुत्र वीर सिंह। यह तीनों भिवाड़ी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-1 से अलवर बाइपास की और जा रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर नगर परिषद के सामने खड़े रोड रोलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई और तुरंत उसमें आग लग गई।

कार से कैसे बाहर निकले तीनों

कार में आग लगने से आशीष और विशाल किसी तरह कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन कार चला रहा जयकिशन स्टीयरिंग और सीट के बीच फंस गया। दोनों साथियों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार आग की लपटों में आ गई थी।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी बाईपास पर एक कार ने बस के ऊपर से गुजारी और कार दूसरी और जा गिरी

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों युवक को अस्पताल पहुचांया, जहां डॉक्टर ने जयकिशन की मृत घोषित कर दिया। विशाल और आशीष का इलाज जारी है, जिसमें विशाल की हालत गंभीर है।

See also  Viksit Bharat Sankalpit Yatra reached Tijara: Provide benefits of Govt Schemes to the citizens

जयकिशन की पहचान

जयकिशन भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर-1 में रहता था। उसके दोस्त आशीष और विशाल उससे मिलने उसके घर आए थे और रात भर उसके घर रुके। अगले दिन दोनों को वापस जाना था। इसलिए जयकिशन दोनों को छोड़ने निकला था, तभी रास्ते में हादसा हो गया। मृतक जयकिशन के परिजन हादसे की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे की खबर भिवाड़ी पुलिस को दी गई और पुलिस पुरे मामले की जाँच जुटा रही है।

पोस्ट को शेयर करे