Headlines

तिजारा के भिण्डूसी हाईवे पर ट्रोला चालक ने पिता और पुत्री को कुचला

tijara bhindusi father daughter accident news

तिजारा थाना क्षेत्र के भिण्डूसी मेगा हाईवे पर रक्षाबंधन के दिन ट्रोले ने बाइक को टक्कर मारी और बाइक पर सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। पिता अपनी बेटी को रिश्तेदारी में राखी बंधवाने ले जा रहा था। इस दौरान ट्रोले ने टक्कर मारने के बाद दोनों को कुचल दिया।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

पिता-पुत्री की मौत कैसे हुई

सीकर जिले के नीमकाथाना तहसील के गांव पाटन कुड़ी निवासी रोहताश अपनी बेटी शिवानी यादव को बाइक पर बैठाकर तिजारा के नजदीकी गांव नौरंगाबाद जा रहा था।

यह भी पढ़े: भिवाड़ी में नाबालिक ड्राइवरों की भरमार, दुर्घटनाओं की आशंका हुई ज्यादा

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

भिण्डूसी गांव के पास मेगा हाईवे पर पीछे से जा रहे थे और एक ट्रोले ने आकर उनकी बाइक के टक्कर मार दी और बाद में दोनों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रोले को छोड़कर फरार हो गया।

शवों का पोस्टमॉर्टम किया

सुचना मिलने पर तिजारा थाने के सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया। पुलिस ने दोनों शवों को तिजारा अस्पताल में रखवाया और परिजनों को घटना की सुचना दी। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम शाम तक किया और उसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रोले को जब्त कर लिया। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पोस्ट को शेयर करे
See also  पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: जाने पूरी जानकारी, लाभ, भिवाड़ी से आये 585 आवेदन
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now