Headlines

तिजारा पुलिस हत्या करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, 6 महीने से थे फरार

भिवाड़ी तिजारा न्यूज़

तिजारा पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले फरार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पांचो ही आरोपियों घटना के समय से ही पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। पुलिस ने पांचो को अपने हिरासत में ले लिया है।

तिजारा थानाधिकारी हनुमान प्रसाद ने बताया

उन्होंने बताया कि भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने फरार सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जान लेवा हमला करने वाले 6 महीनों से फरार आरोपी कही जाने की फिराक में भिण्डूसी स्टेण्ड पर खड़े हुए है।

ये भी पढ़े: खैरथल तिजारा थाना के पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप, एसपी ने कहा झूठे है आरोप

सूचना के बाद तिजारा थाना के एसआई वीरेंद्र पुलिस जाप्ता के साथ भिण्डूसी स्टैण्ड के पास फिरोजपुर रोड पर पहुंचे, तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस भी उनके पीछे भागकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम

पुलिस ने सेवखेड़ा किशनगढ़ बास के रहने वाले शिशगुर्जर पुत्र बंशीराम गुर्जर, महेश गुर्जर पुत्र कारण सिंह, नेतराम गुर्जर पुत्र बंशीराम गुर्जर, महाराम गुर्जर पुत्र दाताराम गुर्जर सहित टीहली के रहने वाले समयसिंह गुर्जर पुत्र रतीराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  बाइक पर सवार दो लोग घर का सामान लेने बाजार जा रहे थे, ट्रक ने पीछे आकर से टक्कर मारकर कुचल दिया