खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम क्षेत्र के बीरनवास गांव के पास राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम के सामने एक ट्रक ने बाइक पर सवार दो लोगों को कुचल दिया और दोनों व्यक्ति की मौत हो गई। बाइक पर सवार व्यक्ति हाजीपुर गांव के रहने वाले थे, जो घर का सामान लेने के लिए गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर हरियाणा के बोलनी कस्बे के बाजार में जा रहे थे और तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं दूसरी तरफ ट्रक ड्राइवर भाग गया।
हाजीपुर के रहने वाले अमित कुमार ने बताया
उन्होंने बताया कि हाजीपुर के रहने वाले रामकिशन पुत्र प्रभु दयाल और धर्मेंद्र पुत्र धर्म सिंह यादव बाइक पर बैठकर घर का सामान लेने के लिए बोलनी कस्बे के बाजार जा रहे थे। घर से निकलने के बाद जैसे ही वह कोटकासिम रेवाड़ी रोड पर आए, तभी कोटकासिम से रेवाड़ी की तरफ तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और दोनों को कुचल दिया और हादसे में दोनों की मौत हो गई।
ट्रक ड्राइवर की तलाश
दोनों व्यक्ति को गंभीर हालत में रेवाड़ी के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को रेवाड़ी से लाकर कोटकासिम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रख दिया। घटना की सूचना के बाद अस्पताल में पहुंची कोटकासिम थाना पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।
मृत व्यक्तियों की पहचान
रामकिशन और धर्मेंद्र दोनों ट्रक ड्राइवर थे और दोनों एक ही कंपनी का ट्रक चलाते थे। ज्यादातर बाहर ही रहते थे। दिवाली पर दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे
ये भी पढ़े: कोटकासिम रोड पर सड़क हादसे में 23 साल के युवक की मौत, गुरुग्राम में प्राइवेट बैंक में करता था काम
और घर का जरुरी सामान लेने के लिए हरियाणा के बोलनी कस्बे के बाज़ार जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक दोनों को कुचल दिया। धर्मेंद्र के दो लड़की और एक लड़का है। रामकिशन के एक लड़का है।
कोटकासिम की दूसरी घटना
दीपावली त्यौहार पर कोटकासिम क्षेत्र में दूसरी घटना और सामने आई है। कि फटियाबाद गांव के पास दीपावली का सामान लेने के लिए बाजार जा रहे दो दोस्तों सहित तीन व्यक्तियों की सड़क दर्घटना में मौत हो गई।