भिवाड़ी के चौपानकी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। झीवाना गांव में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दो बाइक सवार युवक स्कूल से घर लौट रही छात्र के साथ हुई छेड़छाड़। युवक ने छात्र के लात से मारते हुए दिख रहे है।
चौपानकी थाना अधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया
यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इस घटना में छात्रा ने खुद को उन युवक से बचाया। उसके बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गए। उन्होंने ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित के परिजनों ने थाने में पहुंचे।
लेकिन पीड़ित और आरोपी दोनों एक ही गांव के होने के कारण आपसी में समझौता हो गया। पीड़ित के परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। झीवाना गांव के दो आरोपी आसिफ और शाहरुख को शांति भंग के आरोपी को हिरासत में लिया गया है।