Headlines

भिवाड़ी में अलवर बाइपास पर जलभराव का होगा समाधान, तिजारा के MLA ने बताया प्लान

भिवाड़ी अलवर बाइपास न्यूज़

भिवाड़ी से धारूहेड़ा क्षेत्र में पहुंचे रहा दूषित पानी की समस्या को लेकर चर्चा की गई। इसमें राजस्थान तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ ने उपायुक्त अभिषेक मीणा से मुलाकात की। इस मौके पर विभिन्न अधिकारी मौजूद थे, जिनके साथ मिलकर दूषित पानी की समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की गई।

बाबा बालक नाथ ने रखे विचार

उपायुक्त अभिषेक मीणा के सामने उन्होंने धारूहेड़ा में राजस्थान से आ रहे पानी की समस्या और मसानी बैराज में राजस्थान से आए पानी की समस्या को लेकर समाधान की दिशा में अपने विचार रखे। बैराज में बिना ट्रीट किया हुआ पानी जा रहा है। क्षेत्र में दो एकड़ में बूस्टिंग स्टेशन बनाकर पानी निकालने तथा मसानी बैराज के पानी को ट्रीट करके झील का रूप देने के अलावा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात हुई।

अलवर बाइपास के पानी से छुटकारा

लंबे समय से बरसाती पानी अलवर बाइपास पर जमा हो रहा है। जिसके कारण लोग परेशान है। इस समस्या के समाधान के लिए बाबा बालक ने एक योजना के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी क्षेत्र के बरसाती पानी को

ये भी पढ़े: भिवाड़ी पहुंचे इमरान खान लोगो के साथ मिलकर किया धरना प्रदर्शन, सरकार को अंधी बहरी, विधायक हुए

पंपिंग सेट से साबी नदी में डालकर धारूहेड़ा से आने रोका जा सकता है। इसके अलावा ड्रेनेज के इस्तेमाल से पानी को निकालना भी प्राथमिकता पर है।

इसमें कौन-कौन शामिल थे

इस बैठक में एचएसवीपी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आरओ हरीश शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई, एचएसआईआईडीसी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पोस्ट को शेयर करे
READ  भिवाड़ी में लघु उद्योग भारती की द्वितीय इकाई खुशखेड़ा, कारौली और सलारपुर में गठन किया